Jaunpur News: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा बुधवार को बछुआर गांव पहुंचकर विद्युत हाई टेंशन तार की चपेट में आने दो युवकों के मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
सांसद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है, इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
अभी तक किसी भी प्रकार की मदद न मिलने से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत सांसद ने परिजनों को संबल दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी जौनपुर से बात कर शीघ्र परिजनों तक मदद पहुंचाने की बात कही।