Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पर्यावरण बचाओ का दृढ़ संकल्प बीटीसी प्रशिक्षुओं ने लिया, लगाए गए पौधे

 


Jaunpur News 

पर्यावरण का हरा-भरा होना जीवन को खुशहाल बनाता है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हम अपने पर्यावरण को सुंदर एवं संतुलित बना सकते हैं इन्हीं संकल्पों के साथ उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन क्रम में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के बीटीसी कालेज के प्रशिक्षु के द्वारा एक-एक पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का दृढ़ संकल्प लिया कि हम सब पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देंगे एवंम देश के हर नागरिक व हमारा युवा वर्ग का ये दायित्व है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि हमें वर्तमान व भविष्य में पर्यावरण से होने वाले समस्याओं का सामना न करना पड़े। कालेज द्वारा इस मौके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ आर पी सिंह ने की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पौधे लगाने से हम सबको शुद्ध ऑक्सीजन तो प्राप्त होगा ही साथ में हम अनेकों बीमारियों से बचेंगे एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं बीटीसी के शिक्षकों, प्रशिक्षुओं के द्वारा भी पर्यावरण बचाओ से संबंधित बातें अनेक बातें रखी गई।

इस मौके पर बीटीसी प्रवक्ता प्रवीण यादव,तकरीम फातिमा,डॉ आलमीना परवीन एवं कालेज के समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के संचालनकर्ता अहमद अब्बास खान ने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग दिया ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)