Jaunpur News
दिल्ली में आयोजित 47वीं यू0पी0 स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप खेल 2024 में प्रतिभाग कर स्टेट चैंपियनशिप जीत हासिल कर न केवल स्टेट खिलाड़ी बन गया है बल्कि मन प्रताप सिंह प्री नेशनल खेल हेतु क्वालीफ़ाई करते हुए जौनपुर का नाम रोशन कर दिया।
इस संबंध में मन प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली में आयोजित 47वीं यू0पी0 स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप खेल 2024 क्वालीफाई कर प्री नेशनल खेल हेतु क्वालीफाई कर लिया हूं, इन्होने बताया कि जब मैं खेल क्वालीफाई कर रात में घर पहुंचा तो घर परिवार व गांव के लोगों ने मुझे बधाईयां दी और मेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया, मेरे मामा अजीत प्रताप सिंह जो नेशनल शूटर है इन्ही के सानिध्य में रहकर आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि मन प्रताप सिंह बचपन से ही प्रतिभावान थे, स्थानीय सलामतपुर निवासी नेशनल शूटर अजीत प्रताप सिंह के भांजे है मन प्रताप सिंह, जो कि बचपन से ही सलामतपुर गांव में अपने नाना और मामा के सानिध्य में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे है इसके साथ ही साथ इन्होंने शूटिंग चैंपियनशिप खेल में प्रतिभाग कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।।