Type Here to Get Search Results !

जिले के लाल को मिली यूपीएससी में साठवीं रैंक, बने असिस्टेंट कमिश्नर

Jaunpur News 

 जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत औरैला ग्राम सभा के स्वामीनाथ मिश्र के चार पुत्र आशुतोष मिश्र,संतोष मिश्र, परितोष मिश्र, हरितोष मिश्रा है। जिसमें आशुतोष मिश्र के पुत्र सुधांशु निकेतन मिश्र यूपीएससी परीक्षा में पूरे हिंदुस्तान में साठवीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर श्रम विभाग का पद हासिल किया। जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

 सुधांशु निकेतन मिश्र के परिजनों व  सम्मानित व्यक्तियों ने सुधांशु निकेतन मिश्र का स्वागत पाली बाजार में माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर तथा भगवान भोलेनाथ व हनुमान जी के जयकारे के साथ किया।

तत्पश्चात सभी लोग जुलूस के माध्यम से पाली बाजार से होते हुए औरैला ग्राम सभा में स्थित खालेपुर हनुमान मंदिर में जाकर मत्था टेका आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

 सुधांशु निकेतन मिश्र के दादा स्वामीनाथ मिश्र ने बताया तो  कि यह हमारे पिछले जन्म का कोई अच्छा काम रहा होगा तभी आज हमारे पोते ने हमारा और हमारे कुल खानदान का नाम गांव में ही नही पुरे जनपद रोशन किया है। वहीं ग्राम प्रधान विजय लाल यादव ने कहा कि इतनी कम उम्र में इतने बड़े पद को हासिल करके सुधांशु निकेतन मिश्र ने हमारे पूरे ग्राम सभा का  सम्मान बढ़ाया है । बातचीत में एडिशनल कमिश्नर श्रम विभाग सुधांशु निकेतन मिश्र ने बताया कि मेरे इस कामयाबी के पीछे मेरे पूरे परिवार और खुद की मेहनत और दादाजी माताजी पिताजी का आशीर्वाद निहित है ।उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी उन पढ़ने वाले बच्चों से अपील करता हूं कि मन लगाकर पढ़ें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। लोगों की राजनीति में न पड़े क्योंकि राजनेता राजनीति करके अपनी डाल पकाते हैं, उसमें हम बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला जाता है। इसलिए आप मेहनत करें और अपने कैरियर को संवारे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें ।

जो लोग कहते हैं कि बेरोजगारी है उनके बच्चे हाई स्कूल इंटर पास हैं और हाई स्कूल इंटर पास बच्चों के लिए उन्हें सरकारी नौकरी चाहिए तो उनके बच्चे बेरोजगार तो रहेंगे ही ।  जब पढ़ाई करेंगे नौकरियां तो बहुत है ।बस उसके लिए हमें पढ़ना होगा मेहनत करना होगा तब हम आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं आप भी पहुंचोगे इसलिए पढ़ाई के समय में सिर्फ पढ़ाई करो ।

आपसे बता दें कि एडिशनल कमिश्नर श्रम विभाग सुधांशु निकेतन मिश्र का यह पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक संदेश है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)