Jaunpur News
महराजगंज क्षेत्र में हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम भाईयों ने मंगलवार को मातमी धुन में ताजिये का काफिला निकाला।क्षेत्र के कई गांवों से निकाले गये ताजिए को महराजगंज स्थित कर्बला पर ले आकर दफन कर दिया गया।दोपहर बाद से ही मातमी धुनों में ढोल नगाड़ों के साथ ताजिया निकलना शुरु हो गया।
महराजगंज पड़ाव, बरहूपुर,सवँसा,केवटली स्थानीय बाजार,इब्राहिमपुर आदि गांवों से ताजिया महराजगंज मे घूमकर ढोल नगाड़ों के साथ नम आंखों से कर्बला में दफन किया गया।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे,चौकी इंचार्ज एसपी पांडेय, उपनिरीक्षक राकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे।
अंजुमन हुसैनी कमेटी महराजगंज बाजार के तत्वाधान में विगत वर्षो की भांति लकड़ी व तलवार बाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अलग अखाड़ों के उस्तादों के खिलाड़ियों ने लकड़ी व तलवारबाजी खेल में जमकर हुनर दिखाए साथ ही महराजगंज अखाड़े के उस्ताद ताज मोहम्मद के खिलाड़ी भी जमकर कला दिखाए आयोजित कार्यक्रम में आसपास के छतों पर महिलाओं बच्चों की अपार भीड़ खेल देखने के लिए जुटी रही।कार्यक्रम के बाद विजेता व उपविजेता टीम को समाजसेवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ व कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आकर्षक इनाम दिया गया।
साथ ही मेन रोड पर लगे मेले में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।आयोजन की टीम में उस्ताद ताजमोहम्मद, समीउल्लाह,रिजवान,शान बाबू,मंगरु,शेर अली दिलशाद,तौफीक,रियाजुद्दीन इस्तियाक अहमद,दिलशाद रिजवान,सेबू बाबू,रोहित, रियाज,नसीम,गुलाब जावेद,संजय यादब पप्पू यादव सहित सैकड़ों की भीड़ जुटी रही।