Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ चयन

 


Jaunpur News 

खुटहन (जौनपुर) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम आते ही प्रदेश के जिलों में खुशी का माहौल है, जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उनके गांव क्षेत्र में खुशियां मनाई जा रही है। इसी क्रम में आज आशीष कुमार यादव के घर पहुंचने से पहले ही पिलकिछा बाजार में परिजनों समेत नात रिश्तेदार दोस्त व ग्रामीण पहुंचकर स्वागत किये।


आशीष कुमार यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स में रिसर्च कॉलर हैं। आशीष ने जुलाई 2023 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। आशीष कुमार यादव ईपीएफओ ऑर्गेनाइजेशन के अंतर्गत (एपीएफसी) असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयनित हुए हैं। उन्हेने ने बताया कि यदि लक्ष्य दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है। बता दे कि पहले ही अटेम्प्ट व महज 22 साल की उम्र में ही यह सफलता प्राप्त कि हैं। आशीष कुमार यादव ने सफलता का श्रेय परिवार जनों गुरुजनों को दिया है

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)