Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बाइक में कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

 


-वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सिंगरामऊ के मिश्रौली में हुआ हादसा

-खुटहन के चक कुतुबी निवासी दंपती जा रहे थे शादी में प्रतापगढ़

खुटहन (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार को दोपहर में बाइक सवार पति-पत्नी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण इन दोनों को घायलावस्था में पीएचसी ले गए। जहाँ चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के कुतुबीचक, पट्टीनरेन्द्रपुर गाँव निवासी 55 वर्षीय सभाशंकर मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर से रिश्तेदार के यहाँ आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। रतासी मार्ग से आकर सिंगरामऊ हाईवे के समीप मिश्रौली गांव के पास जैसे ही बाइक लेकर चढ़े, उसी समय सुल्तानपुर की तरफ से आ रही अज्ञात कार उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर दोनों को गिरा देख पास में ही स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों की मदद से तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सभाशंकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी का इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घर उनके स्वजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सभाशंकर मिश्र गाँव के पूर्व प्रधान थे, पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। उनके तीन पुत्र गोपाल मिश्र, संतोष मिश्र, लकी मिश्र हैं। जिसमें दो लोग बाहर रहते हैं जबकि एक पुत्र घर पर रहकर अपने पिता के कामकाज में हाथ बंटाता है। इस दुर्घटना में एक तरफ जहां पति की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ घायल पत्नी को इलाज कराने के बाद कबेली गाँव मे स्थित अपने रिश्तेदार के भेज दिया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)