Type Here to Get Search Results !

आनलाइन उपस्थिति के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में गरजे शिक्षक


Jaunpur News 

डिजिटल उपस्थिति का विरोध सहित विभिन्न मांगो को लेकर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शासन के इस फरमान को तानाशाही बताते हुए जमकर बरसे। उक्त आदेश के विरोध में शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। 

बेसिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा आठ  जुलाई से शिक्षकों के डिजिटल उपस्थिति एंव डिजिटल पंजिका का आदेश हुआ है। उक्त आदेश का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध करते हुए आंदोलन कर रहा है। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह एवं जिला मंत्री सतीश पाठक के नेतृत्व में हजारों पुरुष व महिला शिक्षक दिन में लगभग तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर डिजिटल उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा तानाशाही फरमान के तहत 08 जुलाई 2024 से डिजिटल उपस्थिति के आदेश को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर अपने प्रांतीय नेतृत्व के आंदोलन के आह्वान के क्रम में पूरी मजबूती के साथ डिजिटल उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार कर रहा है।

 उक्त आंदोलन के क्रम में समस्त ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री के नेतृत्व में सभी ब्लाकों के शिक्षकों ने अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए आज दिनांक आठ जुलाई से अपने- अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं, एंव अपनी उपस्थिति पंजिका पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। और आज उसी आंदोलन के तहत माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि हम शिक्षक डिजिटल उपस्थिति के विरुद्ध नहीं है, बल्कि उसके साथ ही उससे जुड़ी हमारी मूलभूत समस्याएं हैं जिसको लेकर संगठन लम्बे समय से सड़क पर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार सिर्फ कोरा आश्वासन देकर शिक्षकों को गुमराह करती आ रही है। इसलिए आज एक जोरदार ऐतिहासिक ज्ञापन के माध्यम से जनपद से सरकार एवं विभाग को एक स्पष्ट संदेश दिया गया है कि डिजिटल उपस्थित तब तक स्वीकार नहीं है जब तक की शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं जैसे, शिक्षक/शिक्षिकाओं को 30 ईएल, हाफ सीएल, सप्ताह के दूसरे शनिवार को अवकाश सहित व्यवस्था लागू किये जाने व प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं की पूर्व से लम्बित/बाधित समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए व परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन विसंगति, स्वास्थ बीमा,  पुरानी पेंशन बहाली सहित आवश्यक मुद्दों को दूर नहीं किया जाता है तबतक विरोध जारी रहेगा। साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के रवैये से शिक्षक समाज अत्यंत ही आहत महसूस कर रहा है, कुछ मीडिया चैनलों के माध्यम से सरकार ने शिक्षकों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, समाज में शिक्षकों के खिलाफ एक नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है कि शिक्षक कामचोर, व लापरवाह है जो अत्यंत ही घातक है। ऐसे बयानों व बयानवीरों का शिक्षक समाज घोर निंदा व विरोध करता है।

इसके पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के 2:00 बजते-बजते पूरा कलेक्टर परिसर शिक्षकों से भर गया, शिक्षकों का भारी हुजूम कलेक्टर परिसर के लिए कौतूहल का विषय बन गया, शिक्षकों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर डिजिटल उपस्थिति के खिलाफ जोरदार नारे बुलंद किया।

इस अवसर पर पूर्व  माध्यमिक अध्यक्ष सुशील उपाध्याय,  महिला जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह,जिला मंत्री सतीश पाठक,कोषाध्यक्ष रोहित यादव,संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह,मृत्युंजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी,जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल,पूर्व माध्यमिक मंत्री मनीष सोमवंशी,शैलेश चतुर्वेदी,धीरज कश्यप, अटेवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह मंत्री इंदु प्रकाश यादव संगठन मंत्री शैलेश सिंह,विशाल सिंह, राम सिंह राव,सुजीत सोनकर,ऑडिटर अनुज सिंह प्रचार मंत्री राजीव मणि, मनोज सिंह,अरविंद,ब्लाक अध्यक्ष राजीव रत्नम,अजय सिंह,सरोज सिंह,भूपेश सिंह,गिरीश सिंह,दिवाकर चौहान,रोहित सिंह, शैलेश सिंह संतोष सिंह,सजल सिंह, राजीव सिंह लोहिया ,प्रभाकर शुक्ल,संजय राय गिरीश सिंह अखंड सिंह,अवनीत सिंह,अजीत सिंह सुनील प्रजापति नीतीश सिंह,प्रवीन सिंह,संतोष सिंह,रोहित सिंह,विजय शंकर,प्रदीप सूर्या,अमित सोनकर, रोहित सिंह संतोष उपाध्याय,मनोज सिंह,दीपक सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,दीपक सिंह, स्वतंत्र प्रकाश सिंह,ज्योति सिंह,ममता गुप्ता,रुचि सिंह,नुपूर श्रीवास्तव, सविता मौर्य,कामना राय,बबिता सिंह,प्रीति मौर्या, नीतू सिंह,निधि बाला, प्रीति तिवारी,निधि,कुंज,बीना,सुषमा गुप्ता,प्रमिला यादव,पूनम जायसवाल, स्वाति सिंह,कमलेश सिंह,रीता सिंह,भावना श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह,सरोज यादव,रेणु दुबे,अल्पना,अर्चना सिंह,रेखा चौहान,सत्यभामा सिंह,निर्जला यादव इत्यादि सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)