Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: 30 लाख रुपए का सोना लेकर नौकर हुआ फरार, स्वर्ण व्यापारियों में आक्रोश

 


 Jaunpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगियापुर में स्थित सर्राफा कारोबारी का लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवरात लेकर उनके यहां का कर्मचारी फरार हो गया है। सूत्रों बताते हैं कि आदर्श कुमार बैंकर्स ने अपनी एक सोने चांदी के जेवरात की दुकान मुंबई ज्वेलर्स के नाम से चला रहे हैं ।लगभग 15 दिन पूर्व उन्होंने अपनी दुकान पर सिद्धिकपुर थाना सरायख्वाजा निवासी एक यादव उपनाम  के युवक को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रख लिया था। सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे इनकी दुकान पर जेवरात खरीदने के लिए ग्राहक आए। जिस डिजाइन का जेवरात  ग्राहक को चाहिए था वह उनकी दुकान पर नहीं था। इनकी एक और दुकान कोतवाली चौराहे पर स्थित है। उन्होंने अपने कर्मचारी को जेवरात लाने के लिए भेज दिया। कोतवाली चौराहे पर स्थित दुकान से नौकर 400 ग्राम सोने के जेवरात लेकर निकला और उसकी नियत खराब हो गई। वह जेवरात लेकर फरार हो गया। इस ज़ेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस संबंध में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी सर्राफा कारोबारी के साथ कोतवाली जाकर घटना की सूचना दी। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस कारोबारी का जेवरात लेकर फरार नौकर की तलाश में जुट गई है। इस घटना की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम महमूद अंसारी द्वारा की जा रही है। इस तरह की वारदातें सर्राफा कारोबारियों के साथ पीछले कई वर्षो से होती चली आ रही है और सर्राफा कारोबारी एफआईआर तो दर्ज करवाते हैं लेकिन किसी किसी में ही सफलता मिल पाती है। इस वारदात से सराफा कारोबारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। अब देखना है कि पुलिस मामले का पर्दाफांस कर पाती है या नहीं।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)