क्षत्रिय विकास संस्था द्वारा क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रंथ सप्रेम भेंट
Jaunpur News
जिले के ग्राम सभा गोधना निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जितनी भी सराहना की जाए काम होगी। क्षत्रिय विकास संस्था के संरक्षक ठा०आद्या प्रसाद सिंह एवं प्रदेश प्रभारी डॉ०जयसिंह राजपूत द्वारा क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रंथ सादर समर्पित किया। इस दौरान ठाकुर आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि ज्ञान प्रकाश सिंह जिस तरह से सहज एवं सरल भाव से बिना किसी पद पर रहे जनता की सेवा की है अगर इन्हें मौका दिया जाए तो शायद जनपद जौनपुर का नाम प्रदेश की पहली श्रेणी में होगा। अब तक इन्होंने जो भी आम जनमानस के लिए कार्य किया है वह जाति धर्म से हटकर मानवता के प्रति समर्पित किया है। बताते चले कि विगत कई वर्षों से वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने गरीबों, असहायों और वंचितों के लिए काम किया है। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है। यही वजह रही है कि आज ज्ञान प्रकाश सिंह की चर्चा पूरे जिले में एक सरल और बेदाग नेता के रूप में होती है।