Jaunpur News
आज प्रातः नगर के रासमण्डल मोहल्ले के स्थिति भगवान श्री जगन्नाथ जी , देवी सुभद्रा बलभद्र जी का षोडश उपचार पूजन मुख्य यजमान हरदेव सिंह, नीलम सिंह तथा तुषित गुप्ता,दीनदयाल गुप्ता ने आचार्य डॉक्टर श्री रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न किया । भगवान को कढ़ी - भात मालपुआ मौसमी सब्ज़ी शाही खीर का भोग लगाया गया ।
भक्तों ने भगवान विग्रह की आरती उतारी तत्पश्चात् भगवान श्री के विशाल कढ़ी - भात भंडारे का आरंभ किया गया ।
रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू महामंत्री शिवशंकर साहू संयोजक राजेशगुप्ता , नीरज श्रीवास्तव दादा महेश जायसवाल,दयाशंकर निगम, आशीष यादव ,मनोज मिश्रा,राजन ,शैलेंद्र मिश्रा,स्वयं यादव, संतोष साहू जगदीश सेठ संजय गुप्ता सीए,आशुतोष मिश्र,गणेश अस्थाना, आदि अनेक कार्यकर्ताओं अपने भक्तों को कढ़ी भात भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया ।
इसमें मुख्य रूप से श्याम मोहन अग्रवाल, डाक्टर एमएम वर्मा, डॉ वी एस उपाध्याय,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, ज़िला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह लायन क्षितिज के जय कृष्ण साहू विष्णु सहाय विपिन अग्रवाल डाक्टर विकास रस्तोगी आदि शामिल रहे ।