Jaunpur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेन्द्रपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपने प्रयोगों और परियोजनाओं की शानदार प्रस्तुति पेश किया।
उक्त प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया, जिनमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, और रोबोटिक्स पर आधारित मॉडल, जल विद्युत परियोजना, प्रकाश से सम्बंधित यंत्र, विद्युत के चुम्बकीय प्रभवों पर आधारित उपकरण, कंप्यूटर से सम्बंधित उपकरण, रसायन के अम्लीय प्रभाव, सोडियम से होने वाली प्रतिक्रिया आदि शामिल थे।इस दौरान, अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य सी. के. सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन मिलता है।प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन श्री संजय सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों के वैज्ञानिक प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।