Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News प्राकृतिक आपदा से जीवन बचाने में वृक्ष की भूमिका अहम : धनंजय सिंह


👉ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह व भाजपा नेता संजय सिंह के सौजन्य से डोभी के दर्जनों गांवों में हुआ पौधरोपण का शुभारम्भ

डोभी, जौनपुर l जनपद के डोभी ब्लॉक के दर्जनों गांवों में सावन के पहले सोमवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पौधरोपण का शुभारम्भ किया l इस दौरान बरमानपुर के सोनाहवाँ पोखरा के हनुमान गढ़ी परिसर में समारोह का आयोजन हुआ l पूर्व सांसद ने कहा कि वृक्ष आम जनजीवन को प्राकृतिक आपदा से बचाने में अहम भूमिका निभाता है l

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता व बरमानपुर के प्रधान संजय सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जनपद भर में 19 से 25 जुलाई तक पौधरोरोपण अभियान शुरू किया है l बरमानपुर में पीपल, बरगद, पाकर, जामुन व तमाम शोभकारी पौधों का रोपण किया गया l ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह के सहयोग से दर्जनों गावों मे हजारों पौधों का रोपण शुरू हुआ l 

इस कार्यक्रम पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह, भानु प्रताप सिंह,  प्राचार्य डॉ भीम सिंह, सुनील सिंह, भाजपा नेता व चिकित्सक डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, जय सिंह, प्रताप सिंह, राम भुवन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे l

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)