Jaunpur News
रिंग रोड का सपना संजोए जनपद वासियों के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द ही उनका रिंग रोड का सपना साकार होगा। रिंग रोड बन जाने से शहर का विस्तार होने के साथ ही व्यवसाय एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। लोकसभा चुनाव में जिले से भाजपा प्रत्याशी तथा महाराष्ट्र प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने केन्द्रीय सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर जौनपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 14 फरवरी को एक पत्र सौंपा था। सौंपे गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी - लखनऊ पर अवस्थित जिला जौनपुर में वाहनों का ौअधिक दबाव होने के कारण दिन भर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने पत्र में यह भी उलेख किया है कि जनपद जौनपुर देश भर में सर्वाधिक आई ए एस,आई पी एस एवं अधिकारी देने वाला शहर है। यहां दीवाना न्यायालय , कलेक्ट्रेट ,जिला अस्पताल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय , विभिन्न शैक्षणिक संस्थान ,पर्यटन स्थल ,मां शीतला चौकिया धाम होने के कारण जनपद के ही नहीं गैर जनपद के लोगों का आवागमन बराबर बना रहता है। चौकिया धाम के पास मंडी होने के कारण मालवाहक वाहनों की भारी भीड़ बनी रहती है। जिससे शहर में ट्रैफिक बनी रहती है। जनपद वासियों की मांग पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने केन्द्रीय सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर जनपद में रिंग रोड बनवाने की शिफारिश किया था। उनके पत्र को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कृपाशंकर सिंह को पत्र भेज कर जानकारी दिया है कि चार हजार करोड़ की लागत से फोरलेन रिंग रोड बनाया जा रहा है। जिसमें 14 किलोमीटर मार्ग बन गया है। 1900 करोड़ रुपए की लागत से 29 किलोमीटर मार्ग की स्वीकृति कर दी गयी है। जिसके निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। 1000 करोड़ रुपए की लागत से 18 किलोमीटर मार्ग का डीपीआर का काम चल रहा है।