Jaunpur News: श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जनपद के ़ित्रलोचन महादेव, जलालपुर गौरीशंकर महादेव सुजानगंज, दियावांनाथ महादेव बरसठी, साईंनाथ महादेव शंभूगंज, करशूलनाथ महादेव तेजीबाजार के अलावा नगर स्थित गोमतेश्वर महादेव आदि स्थानों पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को जल, बेल पत्र तिल आदि चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना की। पौराणिक मान्यता के अनुसार देवताओं और दैत्यों द्वारा समुद्रमंथन के समय जो विष निकला था, लोक कल्याण हेतु भगवान शिव ने उसे पी लिया था। विष के कुप्रभाव से उन्हे बचाने के लिये उन पर जल चढ़ाने की परंपरा आरंभ हुई।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)