Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सीएमओ ने किया अहमद खां मंडी का निरीक्षण


Jaunpur News 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ0 लक्ष्मी सिंह नें जौनपुर शहरी क्षेत्र के मंडी अहमद खान मोहल्ले में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। 

 उन्होंने सत्र पर उपलब्ध वैक्सीन, ड्यू लिस्ट तथा लॉजिस्टिक्स इत्यादि का निरीक्षण किया। एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट को अपडेट किया गया था तथा ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को टीका लगाया जा रहा था एवं विटामिन ए की खुराक दिया जा रहा था। निरीक्षण के समय कुल पांच बच्चों को टीका लगाया गया था तथा विटामिन ए की खुराक दिया गया था। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मोहल्ले में भ्रमण कर जनपद में चलाए जा रहे संचारी एवं दस्तक अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। मोहल्ले में साफ-सफाई अच्छी थी एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया था। नगर पालिका कर्मी द्वारा एक स्थान पर कूड़ा डंपिंग को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि कूड़ा की डंपिंग शहर के बाहर करें तथा तत्काल डंप किए गए कूड़े को हटवाया जाय। आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार एवं डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग एवं कालाजार रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था। आशा द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जांच किया जा रहा था तथा लोगों को मच्छर प्रजनन स्थलों जैसे कूलर, टिन के पात्र, गमले, टायर, टूटे-फूटे बर्तनों इत्यादि में जमा हुए पानी को सप्ताह में एक दिन बदलने हेतु जागरूक किया जा रहा था। परिवार के सभी लोगों की आभा आईडी आशा द्वारा बनाई जा रही थी। स्टॉप डायरिया कैंपेन के अंतर्गत दस्त के लक्षण वाले 5 साल से छोटे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा था। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुरूप ओ0आर0एस0 पैकेट एवं जिंक की टेबलेट लोगों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि डायरिया के प्रसार को रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया है कि वह संचारी एवं दस्तक अभियान में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करें। इस अवसर पर अर्बन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार यादव, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, एनएचएम कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण पाठक एवं यूनिसेफ से डीएमसी गुरदीप कौर उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)