Jaunpur News: पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार और लोकसभा सदस्य प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह ने मल्हनी विधानसभा के सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जिसने हमे वोट दिया उनका और जिसने नहीं दिया उनका भी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी जन्मभूमि जौनपुर रही है मेरा लगाव यहां की माटी और यहां के लोगों से हमेशा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि भले ही मैं चुनाव हार गया हूं लेकिन मेरे दिल में यहां के लोगो का स्नेह अभी भी है। जिले के विकास के लिए मैं सतत प्रयास करता रहूंगा और केंद्र और राज्य सरकार से कई जनहित की योजनाओं को जिले में लाऊंगा ताकि यहां का विकास तेजी से हो। इस मौके पर लोकसभा जौनपुर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह, जिला महामंत्री श्री सुशील मिश्र, मण्डल अध्यक्ष गण एवं अन्य कार्यकर्ता व मतदाता बंधु उपस्थित रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)