Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: कांवर यात्रा को लेकर नगर में चलाया गया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान


Jaunpur News 

मुंगराबादशाहपुर नगर में कांवर यात्रा के साथ ही जाम को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को शाम करीब पांच बजे से स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।पुलिस बल के साथ निकले अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने नगर में अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर के प्रमुख तिराहे ,मछलीशहर रोड, मध्य बाजार में सहबगंज, सब्जी मंडी , नईगंज, कटरा , अंजही, आदि स्थानों पर व्यापारियों ने पुलिस बल के साथ नगर पालिका की टीम को देखते ही सड़क पर लटक रहे टीन शेड आदि को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया। 

अभियान में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय पुलिस बल के साथ डटे रहे।जैसे ही बुलडोजर नगर में पहुंचा लोगों ने बिना किसी विरोध के अपने टीन शेड हटाने लगे। नगर में हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए टीम को आते देख कुछ लोगों ने स्वत: ही टीनशेड व सड़क की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को खुद ही हटा लिया। जिससे प्रशासन को किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। नगर में अतिक्रमण के चलते काफी समय से लंबा जाम लगता है।

 जिससे घंटों यात्री फंसे रहते हैं। निजी वाहन चालकों को सड़क के मध्य में वाहन न कड़ी करने का कड़ा फरमान सुनाया गया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक के साथ नगर पालिका कर्मी और पुलिस बल मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)