Jaunpur
जौनपुर के सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के ईडी के रडार पर हैं उनके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। सूत्रों से पता चला है कि ईडी ने लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
ईडी की टीम जब बुलडोजर के साथ कानपुर रोड पहुंची तो हड़कंप मच गया। कानपुर रोड पर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त करने ईडी की टीम पहुंच गई है। निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर साथ लेकर पहुंची। सांसद के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है।
बता दें कि एनआरएचएम केस में बाबू सिंह कुशवाहा जेल भी जा चुके हैं। ईडी की इस कारवाई से अब जिले से लेकर राजधानी तक राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। बाबू सिंह कुशवाहा ओबीसी के बड़े नेता माने जाते है और उन्होंने जौनपुर की सीट जीतकर अपना दम दिखा दिया है। अब ऐसे में चर्चा जिले से लेकर लखनऊ तक हो रही है।
लोकसभा चुनाव जीतकर दिखाया था अपना राजनीतिक कद
बाबू सिंह कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज कर अपना राजनीतिक रसूख दिखाया था। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा के कृपाशंकर सिंह को जबरदस्त मात दी थी। बाबू सिंह ने अपनी जीत का परचम लहराकर अपना दम दिखाया था। आय से अधिक सम्मति का मामला इनके ऊपर चल रहा था वही एनआरएचएम मामले ने भी बाबू सिंह कुशवाहा पर दाग लगा था। अब ईडी की कारवाई से राजनीति पारा गरम हो चुका है।





