Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: विकास दूबे समेत तीन अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार


Jaunpur

 खुटहन क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पुलिया के पास पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर पुलिस ने गुरुवार की भोर अवैध पिस्टल,दो तमंचा व 21 जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में आवश्यक कार्रवाई के बाद बाइक सीज कर तीनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया। 

प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वह हमराहियों संग भोर में उक्त मार्ग पर गश्त पर थे। पुलिया के पास एक बाइक खड़ी दिखी। बगल में तीन संदिग्ध युवक खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस के वाहन को देख वे बाइक स्टार्ट करने लगे। सक होने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल,दो तमंचा और 21 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम पता साहिल अहमद निवासी ग्राम पट्टी नरेंद्रपुर,आयुष सिंह निवासी गौतमपुर तथा तीसरे ने विकास दूबे निवासी पहरजापुर स्वीकार किया। तीनों सरपतहा थाना क्षेत्र के निवासी निकले। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सकलदीप सिंह,एसआई महेंद्र यादव, कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार, आनंद, सुरेंद्र और अवनीश शामिल रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)