Type Here to Get Search Results !

संदिग्ध परिस्थियों रेलवे लाइन पर मिली तीन लाशें बनी चर्चा का विषय

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में स्थित रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार रात्रि लगभग 11 बजे मडियाहू पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अवस्था में तीन लोगों की लाश पड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर कोतवाली ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अन्य औपचारिकताएं को पूर्ण करने के बाद तीनों लाशों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन लाशों को पहचान के लिए जिला अस्पताल के लिए लाश घर में रखवा दिया गया। तीनों लाशें पुरुष की है जिसमें एक की उम्र 30 वर्ष दूसरे की 35 वर्ष और तीसरे की 32 वर्ष आकी गई है। पुलिस ने तीनों लाशों की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक उनकी कोई पहचान नहीं हो पाई है। अब सवाल इस बात का उठता है कि एक साथ ट्रेन से तीन लोगों का कट कर मरना अपने में एक अलग सवालिया निशान बना हुआ है। दूसरी तरफ यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं किसी ने तीनों को मार कर रेलवे ट्रैक पर तो नहीं डाल दिया है। फिलहाल इसे लेकर जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। पुलिस तीनों लाशों के मामले में छानबीन करने में जुट गई है। यह मामूली बात नहीं है कि आधी रात को एक ही स्थान पर तीन लोगों की लाश चर्चा का विषय बन गई है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)