Jaunpur
एबीएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे राधा कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा में विद्यालय आए।यहां मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित हुआ।बच्चों ने कृष्ण गीतों पर नृत्य समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर सतीश सिंह ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में बताया साथ ही प्रिंसिपल रोहित सिंह बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तिलक लगाकर साज सज्जा में तैयार बच्चों को पुरस्कृत किया।इस मौके पर साक्षी सिंह ने बच्चों को कृष्ण की वेशभूषा में तैयार किया।मौके पर शिव प्रसाद सिंह,कंचन,विवेक श्रीवास्तव,अतुल शर्मा, एलबी मौर्य,ममता सहित अतिथि व सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।



