Type Here to Get Search Results !

नौकरानी की तहरीर पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ बलात्कार एवं यौन शोषण का मामला दर्ज

 जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नौकरानी की तहरीर पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ बलात्कार एवं यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र की एक महिला ने यह आरोप लगाया है कि वह कांग्रेसी नेता मुफ्ती मेहंदी पुत्र अंजुम शायर निवासी कजियाना थाना कोतवाली के यहां काफी दिनों से झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम करती थी। उस समय मेरी उम्र लगभग 15 वर्ष थी। काम करने के दौरान एक दिन कांग्रेसी नेता ने अपनी मोहब्बत का इजहार किया और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। बीच-बीच में कभी कुछ छोटा-मोटा सामान भी दिला दिया करता था। जब महिला परिवार वालों ने शादी करने की बात करने लगे तो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला का यह भी आरोप है कि नेता उसको धमकी यह भी देते थे कि तुम्हारा फोटो हमारे पास है उसे वायरल करके बदनाम कर दूंगा। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुफ्ती मेहंदी पुत्र अंजुम के खिलाफ बलात्कार मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कांग्रेसी नेता को हिरासत में ले लिया है। दूसरी तरफ पुलिस महिला का चिकित्सा की परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है। यह भी चर्चा है कि कांग्रेसी नेता किसी गहरी साजिश का शिकार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन करने में जुट गई है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)