Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : रामलीला दशहरा भरत मिलाप मेला सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हुई बैठक

Jaunpur 

ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति की प्रशासनिक बैठक आगामी त्योहार की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया गया। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने किया। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरतू राम यादव एवं संजय गुप्ता ने किया। इस दौरान तहसीलदार आशीष सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी,  कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा समेत लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी आदि मौजूद रहे। 

अध्यक्ष संदीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी रामलीला दशहरा भरत मिलाप का कार्यक्रम 28 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। बीस दिन चलने वाली लीला दोपहर में नौ दिन दिन की लीला रामलीला मैदान पक्का पोखरा पर रात्रि में रामलीला फड़ कलक्टरगंज एवं रामलीला मैदान नई आबादी एवं रात्रि रथयात्रा पूरे नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाता है। राम रथ कहार बंधु अपने कंधों पर उठा चलते हैं। इस हेतु विद्युत विभाग से कहा गया है कि जर्जर तारों ट्रांसफार्मर कों दुरुस्त कर लिया जाए। वहीं अष्टमी नवमी दशहरा व भरत मिलाप पर चौबीस घंटे आपूर्ति बहाल रहे। लोकनिर्माण विभाग से कहा गया है कि उनके सम्बन्धित सड़क मार्ग कों दुरुस्त कर लिया जाए। जर्जर सड़कों को लीला मंचन के पूर्व सही हो जायें। वहीं नगर पालिका से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, एंटी लार्वा छिड़काव, जर्जर सड़क की मरम्मत, रामलीला मैदान की दुरुस्ती करण समेत आदि व्यवस्था पूर्व में ही समाप्त कर लिया जाए। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी से अनुरोध किया गया कि दशहरा और भरत मिलाप पर मेलार्थियों हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन करें। वहीं सीओ व कोतवाल से कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे चूंकि दशहरा मेला व भरत मिलाप पर अपार भीड़ नगर में उमड़ती है। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने समिति कों आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं लीला मंचन से पूर्व पूर्ण कर ली जायेगी।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)