Type Here to Get Search Results !

दस हजार रिश्वत के साथ एसआई को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

 

Jaunpur 

तेजी बाजार थाने पर तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने कंधी चौराहे से 10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

  एंटी करप्शन टीम बदलापुर तहसील क्षेत्र में हफ्ते भर के अंदर में दूसरी बार किसी अधिकारी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

 मिली जानकारी के अनुसार तेजीबाजार थाने पर तैनात दरोगा हैदर अली को इसी थाना क्षेत्र के बरियारेपुर निवासी आशुतोष यादव से ट्रैक्टर छोड़ने की एवज में दस हजार रूपये की मांग कर रहे थे। परेशान आशुतोष ने मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को दिया। मंगलवार की दोपहर कंधी चौराहे पर पुलिस की सरकारी गाड़ी से पहुंचे एस आई हैदर अली को जब आशुतोष यादव ने दस हजार रुपए दिए तो मौके पर सादे वर्दी में बाइक से नीरज सिंह के नेतृत्व में पहुची एंटी करप्शन टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन टीम के चंगुल से छूटकर भागने का प्रयास कर रहे दरोगा हैदर अली को टीम ने बलपूर्वक काबू कर आवश्यक लिखापढ़ी हेतु बदलापुर थाने ले गई।

बताते हैं कि सुरेरी थाने में तैनाती के दौरान एक पीड़ित से पैसे की डिमांड पर दरोगा हैदर अली जेल भी जा चुके हैं।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)