Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस टीम के साथ हुई मुठभड़ में 2 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली

Jaunpur 

पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा 315 बोर  व 1 तमंचा 32 बोर व जिन्दा कारतूस व एक खोखा 32 बोर 9300/- रुपया नगद बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष पवारा राजनरायन चौरसिया मय हमराह देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी में रवाना होकर आज दिनांक- 06.08.2024 को अपराधियो की चेकिंग मे मामूर होकर जरिए R.T सेट पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्तगण की तलाश में था और बंधवा मोड से बरेठी की तरफ जा रहा  था कि R.T सेट से प्रसारित सूचना के क्रम में अभिरक्षा से फरार अभियुक्तो की तलाश पतारसी में थानाध्यक्ष मीरगंज श्री रमेश कुमार मय हमराह का0 उदय प्रताप यादव व का0 हिमांशू सिंह व का0 चालक रामेन्द्र यादव मय वाहन सरकारी नं0 UP 62 AG 0408 के बरेठी पुलिया के पास मिले कि हम दोनो थाना प्रभारी आपस में अभिरक्षा से फरार अभियुक्तगण के बारे में विचार – विमर्श करने लगे कि कुछ समय बाद बंधवा बाजार की ओर से दो व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिये संदेह के आधार पर आ रहे दोनो व्यक्तियो को रुकने के लिये कहा गया तो ठिठके तथा खेत की तरफ भागते हुए पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये । 

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तो बदमाशो के पैर में गोली लगने के कारण गिर गये कि हिकमत अम्ली से दोनो घायल बदमाशो को पकड लिया गया जिनका नाम पता पूछा गया तो मनोज कुमार गौतम पुत्र फूलचन्द गौतम निवासी मोहम्मदपुर नौपेडवा थाना बक्शा जौनपुर जिसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है व दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार गौतम उर्फ दीपू पुत्र धीरेन्द्र गौतम निवासी नेवादा थाना बक्शा जौनपुर  जिसके बाए पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घायल अभियुक्तो में मनोज कुमार पुत्र मूलचन्द गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर नौपेडवा थाना बक्शा जौनपुर, दीपक कुमार गौतम उर्फ दीपू पुत्र धीरेन्द्र गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी नेवादा थाना बक्शा जौनपुर है। इनके पास से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा .315 बोर  व 01 तमंचा .32 बोर व जिन्दा कारतूस व एक  खोखा .32 बोर 9300/- रुपया नगद बरामद हुआ है।

आपराधिक इतिहास 

1.मु0अ0सं0 132/2024 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर। 

2.मु0अ0सं0 210/2024 धारा 3(5)/109(1)/324(6)/281/125  बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 

3.मु0अ0सं0 211/2024 धारा 262 बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)