Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बाइक सवार दबंगों ने कार को घेर परिवार पर किया हमला

👉चाकू राड डंडे से मारकर आठ लोगों को किया जख्मी 

👉दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया 

Jaunpur 

सरायख्वाजा  थाना क्षेत्र के अफलेपुर बाजार में बाईक  सवार राधा दर्जन दबंगों ने अर्टिगा कार को घेर कर उसमें बैठे एक परिवार के सात लोगों को चाकू डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया। गुस्साआए लोगों ने अफलेपुर बाजार में चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया ।

बता दें कि मल्हनी बाजार में रिश्तेदार के मैयत में शामिल होने के लिए सरपतहा थाना क्षेत्र के डीहा असर्फाबाद से रमेशचंद्र गुप्ता का परिवार आर्टिका कार से आ रहा था जैसे ही वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड पास पहुंचा । इस दौरान बाइक से ओवरटेक को लेकर कार चालक व बाइक सवार से कहासुनी हुई। इसके बाद कार लेकर चल दिया। जैसे ही अफलेपुर बाजार के समीप पहुंचा था, इस दौरान बाइक सवार करीब आधा दर्शन मनबढ पहुंचे और अर्टिगा कार के आगे बाइक से घेरकर रोक लिया। उसके बाद एक-एक परिवार के सदस्य को उतार कर लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया। हमले में कुल सात लोग घायल हुए हैं। जिसमें रमेश चंद गुप्ता उनकी पत्नी बीना देवी बेटा राकेश गुप्ता रोहित प्रसाद निखिल गुप्ता मीनू गुप्ता नेहा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें रमेश व बिना को चाकू से कर और शरीर के कई हिस्से में हमला किया गया है। हालांकि घटना के दौरान बाजार के लोग दौड़े। इसके बाद चार बाइक से आए सभी बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई ,लेकिन गुस्साआए बाजार वासियों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। हालांकि काफी समय बाद पहुंचे थाना प्रभारी ने समझा बूझकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों को पकड़ने व आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)