Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सावन के अन्तिम सोमवार 21वां विशाल भंडारा आयोजित

Jaunpur 

शाहगंज श्रवण मास के अन्तिम सोमवार को नयी आबादी मोहल्ला के प्रयागराज मार्ग  तिराहे स्थित महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

बीते इक्कीस वषों से लगातार आयोजित हो रहे भंडारे में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। वहीं शिव पार्वती की मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति ने सभी भक्तों का मनमोह लिया। महादेव मंदिर के बीस वां विशाल भंडारे में अयोध्या धाम से आये  सुप्रसिद्ध गायिका  खुशबू मिश्रा , प्रकाश सोनी, राघव पंडित समेत स्थानीय गायिका प्रियांशी जायसवाल।व भुवनेश्वर मोदनवाल व अन्य कलाकारों की शानदार झांकियां व भजन संध्या की प्रस्तुति ने हजारों की संख्या में मौजूद शिवभक्तों का मनमोह लिया। मंदिर के बगल चल रहें विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। मंदिर के आयोजकों ने बताया कि लगातार जन सहयोग से चल रहें विशाल भंडारे में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ रहता है। महादेव मंदिर पर श्रवण मास की हर सोमवार की पूर्व संध्या पर जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों की भोजन की भी व्यवस्था मंदिर के द्वारा किया जाता है। सावन के आखिरी सोमवार को महादेव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं प्रशासन का भी सहयोग मिलता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौके पर मौजूद रहीं । संस्था ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया सीओ अजीत सिंह चौहान कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रहरि, प्रवीण श्रीवास्तव, सियाराम अग्रहरि, राकेश अग्रहरि,संजय श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, अमित अग्रहरि,किशन अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव, सुनील अग्रहरि टप्पू, दिनेश अग्रहरि,शुभम अग्रहरि, वीरेंद्र अग्रहरि वीरू,जेपी सिंह, लालबहादुर सोनी,काली चरण बिस्सू अग्रहरि मुकेश यादव, दिव्यांशु,पिंटू अस्थाना, कुलदीप,आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)