Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सरायख्वाजा पुलिस ने लादेन को उठाया, पुलिस पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप

 


👉महिला से छेड़खानी और मोबाइल छीनने का मामला, स्थानीय लोगों में आक्रोश

👉पुलिस ने बताया गोकशी का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर 

👉जांच के लिए ले जाया गया है सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर

Jaunpur 

सरायख्वाजा  थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में पुलिस की कथित ज्यादती का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि 19 अगस्त 2024 को सरायख्वाजा थाने के सिपाही अमलेश और उसके सहयोगियों ने मोहम्मद लादेन पुत्र इस्लाम को जबरन उसके घर से उठाने की कोशिश की। इस दौरान, सिपाही अमलेश पर आरोप है कि उसने घर की एक महिला के साथ अश्लील हरकत की और उसके ब्लाउज से मोबाइल छीन लिया।


मोहम्मद लादेन के परिवार के अनुसार, इस विवाद की शुरुआत छह महीने पहले हुई जब सिपाही अमलेश ने लादेन से उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी मांगी थी। लादेन ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि गाड़ी उसके मित्र की है, जिसे वह नहीं दे सकता। परिवार का आरोप है कि सिपाही ने इस मना करने को लेकर खुन्नस पाल ली और अब इस घटना को अंजाम दिया है।राखी के अवसर पर 18 अगस्त को मोहम्मद लादेन अपने घर कोठवार आया था। अगले ही दिन सुबह सिपाही अमलेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और घर पर धावा बोल दिया। परिवार का दावा है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की, उनके मोबाइल छीन लिए और घर के सीसीटीवी कैमरे भी खोलकर अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद से परिवार में भय का माहौल है। उन्हें डर है कि पुलिस मोहम्मद लादेन को किसी झूठे मामले में फंसा सकती है या उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है।सरायख्वाजा थाना प्रभारी राम नारायन चौरसिया ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद लादेन पर गोकशी के 12 से 14 मुकदमे दर्ज हैं, और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मोहम्मद लादेन को पशु तस्करी के एक मामले में उठाया है, और यह कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कैमरों को जांच के लिए लाया गया है, न कि उन्हें तोड़ा गया है।महिला से छेड़खानी और उसके ब्लाउज से मोबाइल निकालने के आरोप पर थाना प्रभारी ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है, वह मोहम्मद लादेन की क्या लगती है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यकता होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है। लोग पुलिस की इस कार्रवाई को दमनकारी और अस्वीकार्य मान रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।मोहम्मद लादेन के परिवार का कहना है कि पुलिस उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही है। उन्हें डर है कि पुलिस उनके बेटे का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। परिवार ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और उनके बेटे को न्याय मिल सके।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)