Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सामूहिक रूप से विवाहित बहनों को रक्षाबंधन पर उद्योगपति ने भेंट किया उपहार


Jaunpur 

पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक रूप से विवाहित बहनों के रक्षा बंधन का कार्यक्रम राघव पैलेस में मनाया गया 24 नवंबर को राष्ट्रीय महाविद्यालय सुजानगंज के परिसर में 51 कन्याओं का पाणिग्रहण प्रमोद पाठक उद्योगपति गुजरात के द्वारा कराया गया था। 

बिगत 14 जनवरी को खिचड़ी के अवसर पर सभी बहनों को खिचड़ी के उपहार दिए गए थे वहीं रविवार के दिन राघव पैलेस सुजानगंज में रक्षाबंधन को देखते हुए एक बार पुनः रक्षाबंधन उपहार बहनों को भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश को दीप प्रज्वलित करते हुए मंत्रोच्चारण के बीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रही वही पाठक जी द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा तथा पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट की पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। अगर हम बात करें सामूहिक विवाह की तो प्रदेश भर में बहुत सारे सामूहिक विवाह होते हैं लेकिन जिस तरह से एक परिवार के रिश्ते को लोग संजोकर रखते हैं। वैसा ही कार्य उद्योगपति गुजरात प्रमोद पाठक निवासी सोनहिता द्वारा देखने को समाज में मिल रहा है। कही न कहीं यह अपने में एक मिसाल है। इस मौके पर प्रोफेसर बी एच यू  डॉ. ए. के. द्विवेदी, दिनेश मिश्रा प्रधान, प्रदीप पाण्डेय, शीतला प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ. संजीव मणि त्रिपाठी, डॉ सुनील मणि त्रिपाठी, शिवालकर द्विवेदी, बृजेश तिवारी, डॉ. वारिस अली, संजू जायसवाल, विनोद सेठ, प्रवीण सिंह, आनंद, विकास सिंह, विपिन पाठक, वैभव शुक्ल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)