जौनपुर। 15 अगस्त को गहना कोठी भगेलू राम राम जी सेठ परिवार ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है। इस मौके पर फार्म के विनीत सेठ ने झंडा फहराकर समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस दिन देश हमारा देश आजाद हुआ था। झंडा रोहण के बाद विनीत सेठ ने मौजूद लोगों को मीठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
