Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों का कार्यक्रम


Jaunpur 

शाहगंज लायंस क्लब शाहगंज स्टार सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा कोतवाली, रेलवे स्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मियों से राखी बंधवाई और एक दूसरे की रक्षा और सहयोग करने का वचन दिया। इस मौके पर राखी बांधने वाली बहनों उपहार भी दिया गया।

लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि रक्षा बंधन प्रेम और रिश्तों के अटूट बंधन को दर्शाने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य उन बहनों का भी ध्यान रखने का था, जो अपने घरों से दूर पुलिस और रेलवे पुलिस विभाग में हमारी रक्षा की जिम्मेदारी निभा रही हैं । संस्था के सदस्यों ने कोतवाली और रेलवे पुलिस बल में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों से राखी बंधवाई । थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों को उपहार भी दिया गया । थानाध्यक्ष ने संस्था की इस पहल को पुनीत और प्रेरणादायी बताया।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जूझने वाली चिकित्सा कर्मियों से भी संस्था के सदस्यों ने राखी बंधवाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारूकी ने कहा कि एक दूसरे की रक्षा एवं सहयोग का वचन देना और जीवन पर्यंत उसे निभाना ही रक्षा बंधन त्योहार का उद्देश्य है । उन्होंने संस्था को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक चंदन त्रिपाठी में सभी का आभार जताया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य सुरेश त्रिपाठी जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, लायंस क्लब के मनोज जायसवाल, मनोज पांडेय, पवन साहू , डा तारिक शेख, चंदन त्रिपाठी, अनिमेष अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता रोमिल, और शिम प्रकाश अग्रहरि सिंपू आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)