Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो एमबीबीएस छात्रों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन

 


Jaunpur 

 उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर परिसर मे बंगाल में हुए महिला डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर शनिवार को ओपीडी बंद करके प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार बंगाल में हुए महिला डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने को लेकर उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर के  एमबीबीएस के छात्र छात्राओं व डॉक्टर ने ओपीडी को बंद करके प्रदर्शन करने लगे। परिसर में वह बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।  इस दौरान घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग व्यवस्था बनाने की मांग की। मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ सौ से अधिक मरीज को दवा न मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी हुई।  हालांकि अपराहन को ओपीडी शुरू हुई। लेकिन तब तक सभी मरीज लौट चुके थे। इस दौरान डॉक्टर तबस्सुम डीन, वॉइस प्रिंसिपल प्रेसिडेंट डॉ रुचिरा, डॉ आशीष एचओडी, डॉ सच्चिदानंद एचओडी समेत काफी संख्या में मेडिकल के छात्र छात्राएं व डाक्टर मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)