Jaunpur
आज जहां हम" वसुधैव कुटुंबकम " यानी "सारा विश्व एक है " की बात करते हैं। वहीं हमारे पड़ोस में बांग्लादेश में हिंदू सिख बौद्ध धर्म ईसाइयों पर हो रहे हैं।
हत्या बलात्कार एवं अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध आज एक जागरूकता रैली करके सभी ने सरकार को हस्तछेप करने की मांग की जिससे मानव जाति पर हो रहे कलंकित कृत्य को रोका जा सके तथा मानव कल्याण के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। इस अवसर पर श्री सुशील मिश्रा श्री सुशील श्रीवास्तव .डॉ सुशील अग्रहरी श्री वीरेंद्र तिवारी क्रांति कुमार सत्येंद्र अग्रहरि श्री एस के बरनवाल देवेश गुप्ता विशाल सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने लोहिया पार्क के सामने इस रैली में फार्मा मैनेजर क्लब मॉर्निंग वॉकर पार्क क्लब सेवा समिति सर्व समाज के विभिन्न क्लब से तथा सर्व समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया ।



