👉कारखाने पर छापेमारी, युवक को लिया हिरासत में
Jaunpur
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत उसरा भादी गांव में चल रहे टाटा नमक व ताजा चाय की नकली उत्पाद बनाने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली व कम्पनी के अधिकारियों ने छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया।
टाटा कंपनी के दिल्ली से आए लीगल मैनेजर रिशु मिश्रा ने पुलिस को नकली नमक बनायें जाने की सूचना दी। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस दौरान टाटा का नमक व ताजा चाय बरामद किया गया। मौके से उक्त गांव निवासी आशीष यादव को गिरफ्तार किया गया। कंपनी के अधिकारीयों के मुताबिक लगभग पचास हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक का चालान भेज दिया।


