Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर जताया विरोध

 

👉पूरे जिले में हुआ प्रदर्शन, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

जौनपुर। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रिमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आहृवान किया था। इसी क्रम में जौनपुर में भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ भारी पुलिस बल भी लगी रही। शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार अधिवक्ता संघ द्वारा बुधवार को आरक्षण में वर्गीकरण न करने को लेकर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चैरसिया को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जाति के आरक्षण में सब कटेगरी के विरोध कर भारत बंद का समर्थन किया। कहा कि 78 वर्ष बाद भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीछडी जाति विकास की मुख्य धारा से अभी भी काफी पीछे है। इसके बाद भी सब कैटेगरी का अधिग्रहण किया जाना न्याय हित मे नही है। आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जातियों का उक्त वर्गीकरण का विरोध किया गया है। भारत बंद का अधिवक्ता समिति समर्थन करती है। इन जातियों के आरक्षण में वर्गीकरण न करने को लेकर एक बार पुनः विचार किया जाना न्याय हित में है। इन बातों को लेकर अधिवक्ता संघ ने राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन सौपा। इस दौरान सुबाष चंद्र यादव, दूर्गा प्रसाद, विरेन्द्र यादव, सारिक खान, विमलेश चंद्र यादव, राजीव कुमार उर्फ डब्लू सिंह, अजय कुमार सिंह, लक्ष्मी शंकर यादव, ईशनरायन सिंह, कफील अहमद खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)