👉2 देशी तमंचा 2 जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद
Jaunpur
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नगर के योगीनाथ तिराहे पर बीती देर रात पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से तमंचा कारतूस समेत एक बाइक बरामद किया गया।गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर हत्या गैगेस्टर समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
नगर के योगी तिराहे पर बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम वाहन चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक से सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं उनके पास से 315 बोर का 2 अदद तमंचा 2 जिंदा कारतूस 2 अदद खोखा व एक बाइक बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त खेतासराय थाना क्षेत्र के गरोठन गांव निवासी राजन कुमार पुत्र रामलाल व मोनू यादव पुत्र अशोक यादव के रुप में हुआ। दोनों अभियुक्तों पर हत्या बलात्कार चोरी जैसी संगीन धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम में प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा हमराहियों समेत सरपतहा थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह हमराहियों समेत मौके पर मौजूद रहे।



