जौनपुर। डिलीवरी के बाद खून की कमी होने के कारण महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के पूरेव ग्राम निवासी लक्ष्मीना देवी 22 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र बनवासी को 18 तारीख जलालपुर के रेहटी स्वास्थ्य केंद्र पर बच्ची को जन्म दिया। खून की कमी के वजह से महिला की हालत बिगड़ती गई। वहां के डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने भर्ती कर खून कम होने का कारण बताया। महिला के परिजन खून देने में असमर्थ थे। मामले की जानकारी पत्रकार मिठाई लाल और मयंक श्रीवास्तव को हुई। उक्त दोनों पत्रकार परिजनों के साथ सीएमएस केके राय के यहां पहुंच गए। सीएमएस ने बिना कोई संकोच के नि:शुल्क एक बोतल खून उपलब्ध करा दिया जिससे महिला को ब्लड चढ़ाया गया। महिला के परिजन ने जिले के सामाजिक लोगों से अनुरोध किया है कि मेरे मरीज को और खून की जरूरत है। खून देकर उसकी जान बचा ले। महिला जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड बेड नंबर 27 पर भर्ती है। यदि कोई खून देना चाहता है तो इस पुनीत कार्य में भाग लेकर उसके जीवन की रक्षा करे।

