Jaunpur। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष आसाराम यादव ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आए के स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि राज्य मंत्री के परिवार वालों के पास आलीशान गाड़ियां आभूषण तथा कई जनपदों में भूखंड हैं। मंत्री के चहेते मुन्ना लाल यादव ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। एक चक मार्ग पर अवैध कब्जा हुआ है जिसकी पैमाइश राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रशासन पर दबाव बनाकर रुकवा दिया है। राज्य मंत्री के ऐसे आचरण से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है उक्त प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
