Jaunpur
मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल ने नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित बालिका इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए महिला कांस्टेबल ने कहा कि कोई भी परेशान करे तो बेहिचक वह हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा।
वहीं मिशन शक्ति टीम की महिला कांस्टेबल पुष्पा और उनकी टीम ने मिशन शक्ति के बारे में महिला सुरक्षा के लिए बने कानून और सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी। मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों 1090, वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 108, एम्बुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया ।





