Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: दो बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार

 


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सहरमा गांव निवासी प्रेमी ने दो बच्चे की मां को लेकर सूरत के लिए फरार हो गया। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें से एक को वह प्रेमी संग लेकर चली गई है। लापता होने की खबर लगते ही महिला का नाबालिक बच्चा व उसका पति उसे ढूंढते ढूंढते थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

बता दे कि भदोही जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र सराय रोद्दी गांव की महिला 27 वर्ष अपने पति के साथ सूरत शहर में रहती थी पति का आरोप है कि मैं शेंटिंग का काम करता हूं और सुबह से शाम तक वही काम करता था इसी बीच सहरमा गांव के फेरी करने वाला कपड़ा व्यवसायी महेश उमरवैश्य उम्र 27 वर्ष का महिला के साथ प्यार हो गया। महिला 8 अगस्त को महेश के साथ अपने 7 वर्षीय बच्चे को लेकर फरार हो गई। पति का कहना है कि मेरा बच्चा मुझे वापस दे दे और अपने प्रेमी के साथ रहे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उधर व्हाट्सअप कालिंग के जरिये मुकेश महिला के पति को मारने पीटने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने पति को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)