Jaunpur
अधेड़ की हत्या में शामिल पिता पुत्र समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीर शाह निवासी ओमप्रकाश मिश्रा की 31 जुलाई की रात अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश कर रही थी।मुखबिर की सूचना के आधार पर बदलापुर मार्ग के किनारे उमरी मोड़ स्थित एक मकान से पुलिस ने शनिवार को सुबह माले धरिकार उनके बेटे भोले धरिकार राजू बिन्द निवासी पूरा गंभीर शाह एवं तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरईपार निवासी कुलदीप बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशान देही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, साइकिल की चेन,डंडा व खून लगा जींस और शर्ट बरामद किया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष महराजगंज अश्वनी दुबे ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण इन लोगों द्वारा ओमप्रकाश की हत्या की गई थी। वहीं दूसरी और इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

