Type Here to Get Search Results !

बर्खास्त 9000 हजार कोरोना योद्धा ने बहाली के लिए स्वास्थ्य मंत्री आवास के बाहर किया घेराव

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

 लखनऊ। न्याय यात्रा के माध्यम से लगातार दो दिन अपने आवास  के घेराव  कर रहे कोरोना योद्धा से अपने निर्देशानुसार बुलाकर बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारियों  से उनकी 6 सूत्रीय मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री  आवास का घेराव करते हुए  ज्ञापन दिया और पांच सदस्य  प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा वार्तालाप किया गया और बात को प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे कहा न्याय यात्रा पैदल चलकर 10/09/2024 को इटावा से आज 20/09/2024 को प्रात:लगभग 9:45 पर उनके आवास के सामने पहुंचीं लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी थी ज्ञापन के माध्यम से  पुनः दिनांक 21/09/2024 को सुबह  प्रात: फिर से घेराव किया गया और तब जाकर कहीं 9:45 पर स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा सभी कर्मचारियों को अंदर बुलाया गया और पहले मिठाई खिलाया गया और  मुँह मीठा कराकर यह  संकेत दिया कि आप की बहाली होगी  प्रदेश कमेटी के पाँच सदस्यीय टीम ने वार्तालाप किया और अपनी 6 सूत्रीय मांग रखीं हैं कि धरने के दौरान अवैध रूप से निकाले गये कर्माचारियों की वापसी की जाये कंपनी हर महीने अवैध रूप से भर्ती करती हैं और डीडी के रूप में पैसे लेती हैं इस पर रोक लगाई जाए अगर मैनपावर की आवश्यकता हो तो सेवा नियोजन के माध्यम से भर्ती की जाय कंपनी फर्जी केस के लिए दबाव बनाती है इस पर रोक लगायी जाय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन दर तथा ओवर टाईम का श्रम विभाग के अनुसार भुगतान किया जाय जिले में शासन स्तर पर एक कमेटी बनायी जाय जो कंपनी की निगरानी करें बिना उसकी सहमति से किसी भी कर्मचारी को निकाला ना जाए नौकरी के नाम पर अवैध वसूली कर्मचारियों से जमा की गयी डीडी ई एम टी को 45000 व पायलट की 25000 वापस दिलायी जाये  ये न्याय यात्रा  क्रांतिकारी शरद यादव व प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे सहित प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ मंडल पदाधिकारी वाराणसी मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला और शिराजे  हिंद की जमी जौनपुर से विवेक कुमार त्रिपाठी सहित जिला पदाधिकारियों एवं प्रदेश के हर जिले उपस्थित एम्बुलेंस कर्मचारियों ने जबरदस्त जोश एवं उत्साह के साथ अपना योगदान दिया न्याय यात्रा समाप्त करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा की स्वास्थ्य मंत्री जी ने एक हफ्ते का समय लिया है अगर एक हफ्ते तक हमारा समाधान  कुछ आना कानी हुई तो उसके अगले ही दिन हमारे समस्त कर्मचारी भी फिर से स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव करते हुए गाँधी जी के चलाये गये भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे इसी वाक्य के साथ न्याय यात्रा को समाप्त किया गया हैं यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे सहित क्रान्तिकारी शरद यादव जिन्होंने इटावा से लखनऊ तक 9000 बर्खास्त कर्मचारियों के हित के एवं उनकी बहाली के लिए ये न्याय यात्रा निकाली थी।

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

Tags