Jaunpur
महराजगंज क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस से संचालित कोल्हुआ गांव के दलित बस्ती के परमानन्द,शैलेंद्र कुमार, संजय,जगदीप,राम आसरे, मोटू, बड़ेलाल,पारस,विद्यावती देवी,शारदा,ऊषा, विमला, लीलावती सहित दर्जनों महिला पुरुष शनिवार सुबह साढ़े दस बजे प्रयागराज--शाहगंज मार्ग स्थित पावर हाउस के सामने बिजली विभाग के खिलाफ पूरे बस्ती की सप्लाई शुक्रवार शाम से ही काटने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के जेई, एसडीओ व प्राइवेट लाइनमैन द्वारा पूरे बस्ती की सप्लाई 14 घण्टे से काटने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।गांव निवासी विद्यावती देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को बिजली विभाग के लाइनमैन बिजली का बिल बकाया होने की बात कहते हुए पूरे बस्ती की सप्लाई काट दिए।जिनका बिल जमा था उनका भी सप्लाई कटने से रात भर अंधेरे में गुजारना पड़ा जिससे आक्रोशित होकर समूचा दलित बस्ती घेराव कर उच्चाधिकारियों के आने की मांग करने लगे।लगभग 45 मिनट प्रदर्शन करने के बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुँचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करते हुए मामले की जानकारी लेते हुए एसडीओ अंकित कुमार से फोन वार्ता कर अवगत कराया कि जिन उपभोक्ता का बिल बकाया है उन्हें नोटिस देकर अवगत कराएं। यदि नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। ऐसे में थानाध्यक्ष एसडीओ अंकित कुमार से गांव की सप्लाई जल्द बहाल कराने की बात कही।थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।