Type Here to Get Search Results !

आईटी उद्योग की अंतर्दृष्टि पर संगोष्ठी का आयोजन

 

जौनपुर। कुलपति प्रो. वंदना सिंह की  प्रेणना से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विश्‍वेश्‍वरैया सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय "आईटी उद्योग की अंतर्दृष्टि" था, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में एचसीएल टेक (लखनऊ) के सलाहकार  अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। श्री मिश्रा ने अपने वक्तव्य में आईटी उद्योग में हो रहे नवीनतम परिवर्तनों, अवसरों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और आईटी पेशेवरों के लिए यह क्षेत्र किस प्रकार अधिक संभावनाओं से भरा हुआ है। छात्रों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा, "आज के दौर में आईटी उद्योग सिर्फ तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सॉफ्ट स्किल्स जैसे संवाद कौशल, टीमवर्क और समस्या-समाधान के गुण भी महत्वपूर्ण हैं।"

उन्होंने आईटी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए सुझाव भी दिए और उन्हें उद्योग की वर्तमान मांगों के अनुसार अपने कौशल को लगातार अपग्रेड करने की सलाह दी। संगोष्ठी के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक श्री मिश्रा से आईटी उद्योग से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे। इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस प्रकार की संगोष्ठियाँ न केवल छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों से अवगत कराने के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही हैं।कार्यक्रम का स्वागत भाषण  प्रो.संतोष कुमार ने दिया तथा संचालन छात्र  श्रेया मिश्रा ने किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया एवम् सोमवार से तीन दिवसीय श्री मिथिलेश तिवारी द्वारा संचालित कार्यशाला विषय में अवगत कराया कार्यक्रम दौरान  दिलीप यादव, कृष्णा यादव, कर्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवम् छात्र दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय ,आयुष गुप्ता एवम् आदि छात्र उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)