Type Here to Get Search Results !

आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गहन मंथन : हरिओम त्रिपाठी


Jaunpur 

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा  शीर्षक "एमिल दरखायम":आत्महत्या एवं सामाजिक तत्व" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में टीडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्महत्या जैसी जटिल घटनाओं पर गंभीर चिंतन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति को सामाजिक दृष्टिकोण से शुद्ध करना हम सभी का कर्तव्य है, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

सेमिनार के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि समाजशास्त्र समाज को बेहतर बनाने और छात्रों के हितों के प्रति कार्य कर रहा है, जो समाज को सुंदर और सर्वांगीण बनाता है।

अंत में डॉ. नीलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह, डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ मोहम्मद राशिद,डॉ.रजनी गुप्ता, डॉ. श्रद्धा सिंह,डॉ. शाहिदा परवीन,प्रवीण यादव,सोनम विश्वकर्मा,अहमद अब्बास खान सहित महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)