Jaunpur
जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने नगर के हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में पहुंच दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंगलवार साढ़े ग्यारह बजे नगर विकास मंत्री का काफिला जेसीज चौक पर पहुंचा। ढ़ोल नगाड़े फूल माला संग विधायक रमेश सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल प्रदीप जायसवाल समेत भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। वहीं कोतवाली चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह एवं विरेन्द्र सिंह बंटी के नेतृत्व में सभासदो नपा कर्मचारियों ने स्वागत किया। तदुपरांत अक्खनसराय स्थित डा अभिषेक रावत के अनिता लेप्रोस्कोपिक हास्पिटल एंड ब्लड बैंक पहुंच फीता काट रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। यहां से कारवां हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका पहुंचा। दीप प्रज्जवलन के उपरांत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
मालूम रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी के जन्म दिन दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चल रहा है। नगर विकास मंत्री ने पहला कार्यक्रम यही से प्रारम्भ हुआ। कोतवाली रोड पर सदस्यता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए भाजपा की लोक लुभावन योजनाओं की जमकर तारीफ किया। वहीं विधायक रमेश सिंह द्वारा नगर के विभिन्न विकास एवं ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित मांगों के बावत कहा कि विधायक रमेश सिंह कों हमने सादे चेक पर दस्तखत कर दें दिया है। मेरे विभाग से सम्बन्धित जितने धन की आवश्यकता हो ले लें। नगर विकास विभाग व ऊर्जा के क्षेत्र में नगर में कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी, डा आर के वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाया गया।
इस दौरान विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा,पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, एसडीएम राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, ईओ प्रदीप गिरी, एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता, नपा अध्यक्षा रचना सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, नपा प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, मुस्तकीम अहमद आदि मौजूद रहे।