Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : गणपति बप्पा मोरया से गूंजा जनपद, नम आंखों से प्रतिमाएं हुई विसर्जित

 

जौनपुर। पूरे जिले में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया गया। इसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न नदियों में किया गया। 

इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आना कह कर प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। इसी क्रम में शीतला चौकिया धाम आशीष माली के आवास पर गणपति बप्पा का बड़ी धूमधाम से आगमन हुआ। आज 11वें दिन गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जो और बाजा गज से लोगों ने बप्पा का स्वागत किया। 

अबीर और गुलाल उड़ाकर सद्भावना पुल पर पहुंचे जहां पर लोगों ने बप्पा का जयकारे के साथ उनका आरती उतार कर विसर्जन किया। इस मौके पर अमित माली पूनम माली शीतल माली श्रद्धा माली देव माली कुकू मोदनवाल डब्लू माली खुशबू माली और चांदनी माली आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं अन्य तहसीलों में भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)