Type Here to Get Search Results !

Indian Eye witness : पत्रकारों ने भरी हुंकार,खेलमंत्री के इस्तीफे की उठी मांग

 

Jaunpur 

जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय के नेतृत्व में खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को तत्काल इस्तीफा देने के लिए मछलीशहर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।बता दें कि ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग किया गया कि अपने कैबिनेट के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को तत्काल इस्तीफा देकर मंत्री पद से बर्खास्त करें।वही जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय ने कहां कि जिस तरह से जिले के सम्मानित पत्रकार राजकुमार सिंह के साथ खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा बदसलूकी की गई है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती यह बेहद निन्दनीय है जौनपुर पत्रकार संघ इसकी घोर निंदा करता है।वही वरिष्ठ पत्रकार शरद सिंह ने कहा कि जहां सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करते हैं वही उनके मंत्री पत्रकारों के साथ बदसुलूकी भेद- भाव व देख लेने की बात करते हैं यह अछम्य है। इसको हम पत्रकार साथी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।उन्होनें बताया कि अगर खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को बरखास्त नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत में किया जाएगा।वही पत्रकार सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के कृत्य से सरकार की छबी धूमिल हो रही है।ज्ञापन देते समय उपस्थित पत्रकार बन्धुओं ने "पत्रकार एकता _ जिन्दाबाद, बेलगाम खेलमंत्री _ इस्तीफा दो, इस्तीफा दो।" के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार शरद सिंह, महामंत्री आनन्द सिंह,उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,सुनील कुमार पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, रमन यादव, इन्द्रेश तिवारी, सतीश चन्द्र द्विवेदी,कमलेश मिश्रा,सर्वेश तिवारी,विरेन्द्र गौतम, संजय कुमार सिंह, हाफिज नियामत, शोहरत अली, करुणाकर द्विवेदी, रंजीत बलवानी, धमेंद्र गिरि, सूर्य प्रकाश मौर्य, राजीव मिश्रा, कमलेश कुमार,विवेक अग्रहरि, राधारमण अग्रहरि,धर्मेन्द्र गिरी सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)