जौनपुर। मां लालती ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा सूर्य बली इंटर कॉलेज में करीब 10 दिन से मिशन वीरांगना शक्ति मिक्स मार्शल आर्ट का स्पेशल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 120 लड़कियों ने भाग लिया। आज दसवें दिन समापन अवसर पर ऑफिसर देवेश सिंह लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आशुतोष मिश्रा और वॉरियर स्पोर्ट्स काउंसिल एनजीओ की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा के द्वारा सभी बच्चों को मिशन शक्ति का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मिशन वीरांगना के डायरेक्टर मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम 2019 से करीब 50000 बच्चियों को मार्शल आर्ट सिर्फ डिफेंस में दक्ष कर चुकी है और यह मुहीम अनवरत जारी रहेगा।